Sunday, 22 April 2012

सतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ



मेरा अंतर तिमिर मिटाओसतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ
हे योगेश्वरहे परमेश्वरनिज कृपा दृष्टि बरसाओ
सतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ
हम बालक तेरे द्वार पे आयेमंगल दरश कराओ
सतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ
अंतर में युग युग से सोई चित्त-शक्ति को जगाओ
सतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ
सांची ज्योत जगे हृदय में सोहम नाद जगाओ
सतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ
शीश झुकाये करें तेरी आरतीप्रेम सुधा बरसाओ
सतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ
जीवन में श्री राम अविनाशीचरनन शरण लगाओ
सतगुरु ज्योत से ज्योत जलाओ

No comments:

Post a Comment